Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कटिया कनेक्शन से मोटर चला रहे हैं मनबढ़, बिजली विभाग को हो रही क्षति

कटिया कनेक्शन से मोटर चला रहे हैं मनबढ़, बिजली विभाग को हो रही क्षति Manbadh is running motor vehicle from Katia connection, causing damage to the electricity department.



बस्ती, 26 सितम्बर।
कलवारी थाना क्षेत्र के गोविन्दापुर में मनबढ़ किस्म के लोग बेखौफ होकर कटिया कनेक्शन से मोटर चला रहे हैं। चोरी छिपे खेतों की सिचाई व अन्य कार्य अवैध तरीके से किये जा रहे हैं। बिजली महकमा बेखबर है। शातिर किस्म के कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से तार जोड़कर जमीन से दो फिट ऊपर व जमीन पर बोरे चट्टे व घासफूस से छिपाकर बिजली के तार पंपसेट तक ला रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इसमें बिजली विभाग के लाइनमैन की मिलीभगत है। 


हजारों लाखांं के राजस्व की क्षति पहुचाने वालों पर लाइनमैन मेहरबान है इसलिये विभागीय अधिकारियों तक यह बात नही पहुच रही है। ऐसा काफी समय से होता आ रहा है। बिजली के तारों को काफी नीचे से ले जाया गया है, इससे बेजुबानों और नागरिकों को खतरा हो सकता है लेकिन अवैध लाभ के पीछे संवेदनायें हाशिये पर हैं। मुख्य रूप से जयराम यादव, कल्लू सोनकर के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने विजली विभाग के अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad