कटिया कनेक्शन से मोटर चला रहे हैं मनबढ़, बिजली विभाग को हो रही क्षति Manbadh is running motor vehicle from Katia connection, causing damage to the electricity department.
हजारों लाखांं के राजस्व की क्षति पहुचाने वालों पर लाइनमैन मेहरबान है इसलिये विभागीय अधिकारियों तक यह बात नही पहुच रही है। ऐसा काफी समय से होता आ रहा है। बिजली के तारों को काफी नीचे से ले जाया गया है, इससे बेजुबानों और नागरिकों को खतरा हो सकता है लेकिन अवैध लाभ के पीछे संवेदनायें हाशिये पर हैं। मुख्य रूप से जयराम यादव, कल्लू सोनकर के नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने विजली विभाग के अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।
Post a Comment
0 Comments