डुमरियागंज में अतिक्रमण पर चला बुलडोजरBulldozer runs on encroachment in Dumariyaganj
डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (गौतम राजवंशी) डुमरियागंज में अतिक्रमण के चलते नागरिकों को आये दिन समस्या का सामना करना पड़ता है। खरकटी चौराहे पर अतिक्रमण की शिकायतों को सज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया और अवैध कब्जा हटाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार की अगुवाई में अभियान चलाया गया। सड़क के किनारे किये गये अवैध क्बजों के कारण आवागमन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। अतिक्रण हटाने के दौरान संख्या में पुलिस फोर्स भ्तैनात रही।