Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डुमरियागंज में बिना नम्बर प्लेट चल रहे वाहन, रामभरोसे है यातायात व्यवस्था

डुमरियागंज में बिना नम्बर प्लेट चल रहे वाहन, रामभरोसे है यातायात व्यवस्था 

Vehicles running without number plates in Dumariyaganj, traffic system is dependent on Ram



डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (गौतम राजवंशी)
डुमरियागंज नगर पंचायत में बिना नंबर प्लेट लगे ई रिक्शा और टेंपो धड़ल्ले से चल रहे हैं। परिवहन महकमा जान बूझकर अंजान बना है। इनमें से कई रिक्शा साल भर पुराने हैं लेकिन उन पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है। अप्रशिक्षित चालकों के हाथ में इसकी स्टेयरिंग है, जो गलत तरीके से वाहन चलाते हुए कई लोगों को चोटिल कर चुके हैं। 


नंबर प्लेट न होने के कारण इनके खिलाफ कोई थाने में भी नहीं जा पाता और थाना इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाता। रात के समय इनका आतंक जोरों पर होता है। जब यह रात का फायदा उठाकर ठोकर मार कर भाग जाते हैं। इस संबंध में उप संभागीय अधिकारी परिवहन सिद्धार्थ नगर से वार्ता करने पर उन्होने कहा गया की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट देने का काम प्राइवेट एजेंसी का है हम इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर देखते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad