सड़क हादसे में छात्रा जख्मी, धू धू कर जली स्कूटी
Student injured in road accident, scooter burnt to ashesकलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग स्थित गंगऊपुर पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार ने स्कूटी सवार छात्रा को पीछे से जोरदार ठोकर मारा जिससे स्कूटी धू धू कर जलने लगी और लड़की का पैर भी जल गया। जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के नेनहुआपुर गांव निवासी जवाहिर लाल की पुत्री शिखा कुसौरा स्थित एक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा है।
वह विद्यालय से कलवारी होते हुए रामजानकी मार्ग से घर की तरफ वापस आ रही थी। अभी गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि जनपद संतकबीर नगर निवासी इसरारुलहक का 17 वर्षीय बाइक सवार पुत्र मोहम्मद कैफ ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद स्कूटी धू धू कर जलने लगी। स्कूटी सवार शिखा के पैर आग की लपट से जलने लगा। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गायघाट जितेन्द्र मिश्रा ने दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर दोनों चोटिलों को एम्बुलेंस की सहायता से बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा पहुंचाया। चिकित्साधिकारी अश्विनी यादव ने बताया कि शिखा का पैर और थाई जल गया है। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद कैफ को हल्की चोट आई है।
Post a Comment
0 Comments