रूधौली में लाखों के जेवर और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
Thieves steal jewelery and cash worth lakhs in Rudhauli
रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) थाना क्षेत्र के नगहरा ग्राम पंचायत में देर रात अज्ञात चोरों ने रोशनदान के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखे लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर घटना का जायजा लिया। पीड़िता ने बताया कि देर रात उसके घर में घर के पीछे लगे रोशनदान के नीचे चारपाई लगाकर चोरों ने घर में रखा जेवर जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए होगी और 8000 नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब सोकर उठे तो कमरे में देखा कि रखा हुआ बक्सा टूटा हुआ था, घर के बाहर बरामदे में छोटा लड़का सोया हुआ था, जबकि सास नसीबुन बहू सोफिया घर के ऊपर वाले कमरे में सोयी थी। घटना की सूचना 112 सहित हनुमानगंज चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जानकारी हासिल की। पिता ने बताया कि उसके पति और बेटे प्रदेश रहकर बच्चों का जीवन यापन करते हैं।
Post a Comment
0 Comments