Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नगर पंचायत रूधौली में बोर्ड की बैठक हईं, मुख्य मंदिरों का होगा जीर्णोधार

नगर पंचायत रूधौली में बोर्ड की बैठक हईं, मुख्य मंदिरों का होगा जीर्णोधार 

Board meeting held in Nagar Panchayat Rudhauli, main temples will be renovated



रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल)
बस्ती जनपद के आदर्श नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड की बैठक बुद्धवार को हुई। चेयरमैन धीरसेन निषाद की अध्यक्षता में शहीद कीर्तिकर निषाद सभागार में बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास पर चर्चा की गई। बैठक में नौ करोड़ रुपए बजट का प्रस्ताव पारित हुआ। बोर्ड की बैठक में ईओ कीर्ती सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में विवाह घर का निर्माण होगा। सरघाट माता के मंदिर तथा बाबा भिटेश्वर नाथ मन्दिर के जीर्णोद्धार कराया जाएगा। नगर पंचायत में रैन बसेरा एवं ओपेन जिम के साथ सभी वार्डों के मुख्य मार्ग पर गेट बनाया जाएगा। नगर पंचायत के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। सभासद गुलाबा देवी, सुशीला देवी, गुंजन आर्या, सुजीत सोनी, प्रतीक सिंह, विनोद कुमार, अनिल मौर्या,पंकज कुमार शशांक, पंकज सिंह, लक्ष्मण, मोहम्मद इस्माइल आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad