शो पीस बन गये हैं डुमरियागंज नगर पंचायत में लगे वाटर कूलर, बोतल के पानी से बुझ रही प्यास
Water coolers installed in Dumriyangaj Nagar Panchayat have become show pieces, thirst is being quenched with bottle waterगौतम राजवंशी, संवाददाता मीडिया दस्तक डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।
डुमरियागंज नगर पंचायत में लगाए गए वाटर कूलर जनता के किसी काम के नहीं। भारी भरकम बजट खर्च कर जगह जगह वाटर कूलर लगाये गये लेकिन कुछ ही दिनों बाद किसी न किसी खराबी के चलते बंद हो गये। अब वाटर कूलर से किसी को एक बूंद पानी नही मिल पा रहा है। नागरिकों की सुविधा के लिये लगाये वाटर कूलर अब किसी काम के नहीं। नगर पंचायत इनकी मरम्म्त भी नही करवा रहा है जिससे आम जनमानस को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का सरकारी आदेश हाशिये पर है।
ये वाटर कूलर बैदौला चौराहे पर यतीम खाने के सामने, ब्लॉक गेट के बगल, डाक बंगले के सामने, रोडवेज परिसर, पीएचसी डुमरियागंज, शिवम गेस्ट हाउस के पास लगाये गये हैं। वाटर कूलर लगने से जनता को उम्मीद जगी थी कि अब पीने को शुद्ध पानी मिलेगा और मंहगे पानी की बोतलों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। लेकिन सभी बंद पड़े हैं। अगर यह सुविधा डुमरियागंज की जनता को नियमित मिले तो लोगों को काफी राहत मिलगी। पूरे प्रकरण में अधिशासी अधिकारी महेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होने इसका ठीकरा जनता के माथे पर फोड़ दिया, कहा जनता टोटियां निकालकर ले जाती है। सुविधायें लेने के लिये जनसहयोग भी जरूरी है। रही बात मरम्म्त कराने की तो समस समय पर मरम्मत कार्य भी कराये जाते हैं।
Post a Comment
0 Comments