चोर आये दिन कलवारी पुलिस को दे रहे चुनौतियां, ग्रामीणों में दहशत
Thieves are giving challenges to Calwari Police every day, panic among villagers
एक अन्य जानकारी के अनुसार शनिवार की रात समजानकी मार्ग के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर में बाउंड्री वॉल कूदकर चोर विद्यालय के अंदर घुस गए किचन का ताला तोड़कर एक कुन्चल चावल, एक लीटर तेल, दो किलो आलू, मसाला और गैती उठा ले गए। प्रधानाध्यापक कक्ष के साथ साथ चोरों ने चार अन्य कमरों में लगा ताला भी तोड़ दिया। वहीं प्राथमिक विद्यालय छरदही में चोर बाउंड्री मॉल कूदकर अंदर घुसे और रसोई का ताला तोड़कर उसमें रखा तीन कुन्तल चावल, एक कुन्तल गेंहू, एक लीटर तेल लेकर फरार हो गए। विद्यालय खुलने पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने डायल 112 फोन कर चोरी की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम ने जांच पड़ताल किया और कलवारी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कलवारी पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर का गैती छरदही प्राथमिक विद्यालय पर बरामद किया। प्राथमिक विद्यालय के पीछे बाग में चावल भी गिरे हुए मिले। प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यालय में एक साल में तीसरी बार ताला तोड़कर राशन चोरी हुआ है जिसकी लिखित शिकायत कलवारी थाने पर दिया गया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। वही प्राथमिक विद्यालय छरदही के प्रधानाध्यापक कुलदीप कुमार गौतम ने बताया कि 5 अगस्त की रात को प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर राशन उठा ले गए थे जिसकी लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष को दिया गया था। लेकिन आज तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गय्थ्य ना ही कोई कार्रवाई की गई जिससे क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं आए दिन प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना हो रही है। इससे पहले तालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का एक हफ्ते में तीन बार ताला तोड़कर चोर मिड डे मील का राशन उठा ले गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामलों का खुलासा न होने के कारण चोर आये दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।













Post a Comment
0 Comments