Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नृत्य थाम में गणपति बप्पा का डांडिया, धुन्धि से स्वागत

नृत्य थाम में गणपति बप्पा का डांडिया, धुन्धि से स्वागत 

Dandiya of Ganpati Bappa in the dance hall, welcome with fog



बस्ती, 09 सितम्बर।
जनपद में श्री गणेश उत्सव की धूम है। स्थान स्थान पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विघ्नहर्ता गणेश जी की भक्तगण पूचन अर्चन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शास्त्रीय नृत्य के कलाकारों ने गणेश चतुर्थी के उत्सव पर कल्चरल क्वेस्ट नृत्यधाम डांस अकादमी अस्पताल रोड़ पर गणपति बप्पा का डाडिया और धुन्धि से स्वागत करने के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण मोदक एवं लड्डू से हुई गणपति बप्पा की स्थापना कर विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकमंगल की कामना किया। 


कथक गुरु मास्टर शिव ने विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा के बाद कहा कि सनातन परंपरा में मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश की पूजा सभी वित्न बाधाओं को दूर करके जीवन को शुभ और मंगलमय बनाने वाली मानी गई है. सभी संकटों को हरने और रिद्धि सिद्धि का वरदान प्रदान करने वाले गणपति का पूजन करने पर साधक को सभी कार्यों में शीघ्र ही सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर आशि, शालिनी कमलेश आंशिका, अपर्णा गिरि, त्यास वर्मा, तनिष्क, आशि, अजय श्रीवास्तव आदित्य, नीलन श्रीवास्तव, रामा मिश्रा, हाता चौधरी नदिनी वर्मा ज्योति सिंहः आदि गणेश भक्तों के रूप में अभिभावक उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad