नृत्य थाम में गणपति बप्पा का डांडिया, धुन्धि से स्वागत
Dandiya of Ganpati Bappa in the dance hall, welcome with fog
कथक गुरु मास्टर शिव ने विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा के बाद कहा कि सनातन परंपरा में मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश की पूजा सभी वित्न बाधाओं को दूर करके जीवन को शुभ और मंगलमय बनाने वाली मानी गई है. सभी संकटों को हरने और रिद्धि सिद्धि का वरदान प्रदान करने वाले गणपति का पूजन करने पर साधक को सभी कार्यों में शीघ्र ही सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर आशि, शालिनी कमलेश आंशिका, अपर्णा गिरि, त्यास वर्मा, तनिष्क, आशि, अजय श्रीवास्तव आदित्य, नीलन श्रीवास्तव, रामा मिश्रा, हाता चौधरी नदिनी वर्मा ज्योति सिंहः आदि गणेश भक्तों के रूप में अभिभावक उपस्थित रहे।

.jpg)











Post a Comment
0 Comments