खण्ड शिक्षा अधिकारी के तबादले को भाजपा नेता ने बनाया प्रतिष्ठा, आत्मदाह की चेतावनी BJP leader made transfer of Block Education Officer a matter of prestige, warned of self-immolation
बस्ती, 10 सितम्बर। समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ बर्मा के हर्रैया से गौर स्थानान्तरण आदेश के क्रम में अब तक ब्लाक का कार्यभार न छोडे जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को आगाह करते हुए चेतावनी दिया है कि यदि 12 सितम्बर तक खण्ड शिक्षा हर्रैया से कार्यभार नहीं लिया गया तो वो 13 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय अनशन उपरान्त आत्मदाह करेंगे। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन 30 अगस्त के स्थानांतरण आदेश का तत्काल अनुपालन करायेगा या 12 जुलाई 2018 की भांति घटना घटित होने का इंतजार करेगा। आपको बता दें खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया का स्थानांतरण 30 अगस्त की डेट में हर्रैया से गौर किया जा चुका है तब भी खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दे दिया है।
Post a Comment
0 Comments