Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डुमरियागंज के बेवा में सड़क हादसा, बुजुर्ग महिला की मौत, बेटा गंभीर

डुमरियागंज के बेवा में सड़क हादसा, बुजुर्ग महिला की मौत, बेटा गंभीर Road accident in Bewa, Dumariyaganj, elderly woman dead, son serious



डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (गौतम राजवंशी)
डुमरियागंज थाने के बेवां चौराहे पर मंगलवार की सुबह लगभग 70 वर्षीय वृद्ध महिला और एक युवक ट्रक की चपेट में आ गए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल को नजदीक के सरकारी अस्पताल पर इलाज के लिए ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक और शव को कब्जे में ले लिया। पता चला है कि मरवटिया निवासी ओमप्रकाश जायसवाल (35) बेवां चौराहा पर अपनी मां चंपा देवी पत्नी वासुदेव जयसवाल को लेकर असनहरा में अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। 


सुबह चौराहे पर टीवीएस मोपेड पर सवार खड़े हुए थे तभी उतरौला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने बस्ती की ओर घूमते ही दोनों को अपने चपेट में ले लिया। बुजुर्ग महिला के ऊपर से ट्रक गुजर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं आसपास के लोग घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां इलाज के लिए ले गए, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बस्ती के लिए रवाना कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डुमरियागंज प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव का कहना है कि परिजनों से मिली तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad