Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रील बनाने के चक्कर में पति पत्नी और मासूम बेटे की मौत

रील बनाने के चक्कर में पति पत्नी और मासूम बेटे की मौत Husband, wife and innocent son die while making a reel


यूपी डेस्कः
रील का नशा लोगों को रियल लाइफ से दूर धकेल रहा है, जाने अंजाने लोग इसके पीछे बहुत कुछ गंवा रहे हैं, लेकिन इसका अहसास तब हो रहा है जब पैरों के नीचे की जमीन और आसमान दोनो खिसकने लगता है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है जहां रील बनाने के चक्कर में में पति-पत्नी और 2 साल के मासूम बेटे की एक झटके में मौत हो गई। 


तीनों ब्रिज के नीचे ट्रैक खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे, तभी 100 की स्पीड में ट्रेन आ गई। पति-पत्नी इतने मशगूल थे कि वह कुछ समझ ही नहीं पाए। पलक झपकते ही तीनों ट्रेन से कट गए। शवों के टुकड़े 50 मीटर तक बिखर गए। हादसा लखीमपुर में ओयल चौकी के पास केवटी कला की है। परिवार सीतापुर का रहने वाला है। युवक का ननिहाल लखीमपुर का है। वह पत्नी और बच्चे के साथ ताजिए का मेला देखने आया था। बुधवार सुबह घर से कुछ दूरी पर घूमने गए थे। 


वहीं, रेलवे ट्रैक देखकर रील बनाने लगे, तभी हादसा हुआ। मृतकों की पहचान सीतापुर के लहरपुर शेख टोला निवासी मोहम्मद अहमद (30), पत्नी नाजनीन (24) और बेटे आरकम (2) के रूप में हुई है। एसओ अजीत कुमार ने बताया तीनों बुधवार सुबह 9.30 बजे रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, तभी लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शव पटरी से हटाए गए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad