प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं सरकारी स्कूल Government schools are giving competition to private schools
बलबीर सिंह इंचार्ज, विश्वजीत सिंह तथा शिक्षामित्र संतराम उपस्थित रहे। एक अध्यापक प्रशिक्षण में गये हैं। यहां विद्यार्थियों की संख्या 304 है। इंचार्ज ने बताया बारिश के चलते 285 बच्चों की उपस्थिति थी। कक्षा की साज सज्जा आकर्षक थी। बच्चों ने गिनती, पहाड़ा और सामान्यज्ञान से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया। मिड डे मील से बच्चे संतुष्ट दिखाई दिये। इंचार्ज ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में विद्यालय के पर्यावरण और शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार देखने को मिलेगा।
Post a Comment
0 Comments