Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बड़े हादसे को दावत दे रहा पेड़ व विद्युत पोल

बड़े हादसे को दावत दे रहा पेड़ व विद्युत पोल Tree and electric pole inviting major accident



बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी)
विद्युत उपकेन्द्र बनकटी क्षेत्र के ग्राम चित्राखोर में एक पेड़ विद्युत पोल पर पिछले हफ्ते से गिर गया है। पेंड़ का भार विद्युत पोल पर आ गया है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी है लेकिन बेलगाम नौकरशाहों द्वारा मामले को नजरंदाज किया जा रहा है। दूसरी ओर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता और अधीक्षण अभियन्ता से सम्पर्क करने पर वे काल रिसीव करना अपनी शान में गुस्ताखी मानते हैं। ग्रामीण रोहित चौहान, राम भुआल, कोदई, सीताराम, रामनिहाल, सचिन, विकास, राम रतन, सूरज, जयहिंद आदि लोगों का यह भी आरोप है कि विद्युत विभाग समस्या निस्तारण करने की बजाय स्वयं समस्या पैदा कर रहा है जिसकी जितनी निन्दा किया जाय वह कम है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad