Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाजपा विधायक ने लूट लिया नामांकन परचा, सपा के हंगामे के बाद लाठीचार्ज

भाजपा विधायक ने लूट लिया नामांकन परचा, सपा के हंगामे के बाद लाठीचार्ज 

BJP MLA looted nomination papers, lathi charge after SP uproar



यूपी डेस्कः लखीमपुर में गुरुवार को फूलबेहड़ सहकारी समिति के नामांकन के दौरान भाजपा विधायक मंजू त्यागी पर नामांकन पर्चों को लूटने का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिख रहा है कि भाजपा विधायक एसडीएम के हाथ से पर्चे लूटकर तेजी से भाग गईं। एसडीएम हाथ बांधकर बैठे रहे, वे इसका विरोध भी नही कर पाये। 


भाजपा विधायक ने कहा मुझे गड़बड़ी की सूचना मिली तो कमरे के अंदर गई थी। मैंने कोई पर्चा नहीं छीना, न फाड़ा है। फिलहाल नामांकन पर्चे लूटने का आरोप लगाते हुये सपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस और सपाइयों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और पूर्व विधायक रामसरन समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ाकर मारा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यूपी में गुंडई चल रही है। अब बुलडोजर किस बिल घुस गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

...

Below Post Ad

 

......


 

...
.....
.....
....
...

Bottom Ad