Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आठ शिक्षकों पर लटक रही की बर्खास्तगी की तलवार

आठ शिक्षकों पर लटक रही की बर्खास्तगी की तलवार The sword of dismissal is hanging over eight teachers



सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.।
भनवापुर ब्लॉक में कथित कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले 8 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच में पाया गया है कि विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त आठ शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि कुछ महीने पहले रंजना कुमारी, अंकिता त्रिपाठी, बृजेश चौहान, रेनू देवी, भूपेश कुमार प्रजापति, बलराम त्रिपाठी, भूपेंद्र कुमार प्रजापति और राजेश चौहान नामक आठ लोगों को भनवापुर ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ती दी गई थी। 



उन्होंने बताया कि इन लोगों ने बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर वाले जाली प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्रतिनियुक्ति हासिल की और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में काम करने लगे। आरोपी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से फरार हैं जबकि जांच में बीईओ बिंदेश्वरी मिश्रा की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है, जिन्होंने दस्तावेजों की जांच किए बिना उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया। बीएसए ने कहा, ‘‘हम इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगे। मैंने बीईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को भी लिखा है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad