आठ शिक्षकों पर लटक रही की बर्खास्तगी की तलवार The sword of dismissal is hanging over eight teachers
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर वाले जाली प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्रतिनियुक्ति हासिल की और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में काम करने लगे। आरोपी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से फरार हैं जबकि जांच में बीईओ बिंदेश्वरी मिश्रा की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है, जिन्होंने दस्तावेजों की जांच किए बिना उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया। बीएसए ने कहा, ‘‘हम इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगे। मैंने बीईओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को भी लिखा है।
Post a Comment
0 Comments