पैड़ा मजार शरीफ पर हो रही भारी भीड़, दुआओं का हो रहा असर
Huge crowd at Paida Mazar Sharif, prayers are having an impactबस्ती, 8 सितम्बर। चांद और सूरज तक पहुचने की महत्वाकांक्षा वाले युग में आज भी करोड़ों लोग झाड़ फूंक और दुआवों में भरोसा कर रहे हैं। धर्म प्रधान देश में जब आदमी कमजोर होता है या विज्ञान से हारने लगता है तो धर्म की शरण में पहुचता है, कम से कम भारतीय परिवेश में तो इसे अनिवार्य माना जाता है। हर कोई मुसीबत में राय देता है कि दवा के साथ दुआ का भी सहारा लो। साऊंघाट विकास क्षेत्र पैड़ा में आस्था की एक ऐसी मिसाल सामने आई है जहां अब तक हजारों लोगों का कष्ट दूर हुआ है और मन्नतें पूरी हुई हैं।
हम बात कर रहे हैं पैड़ा चौराहे पर स्थित मजार शरीफ की जहां रविवार के दिन आस्थावान नागरिकों की भीड़ जमा होती है। मजार शरीफ की सेवादारी कर रहे गोविन्द बाबा मंत्रोच्चार से शुद्ध किया पानी देते हैं और मिनटों में पीड़ित को रोहत मिल जाती है। बाबा कहते हैं किसी को ठीक करने की गारण्टी उनकी नही है, सरकार खुद गारण्टी लेते हैं। अनेकों लोगों को यहां आकर फायदा पहुंचा है। बाबा के दरबार का माहौल देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा के प्रति लोगों का कितना भरोसा है।
आमा (टिनिच) से आये 12 साल के बालक आयुष अग्रहरि ने कहा उसकी तबियत अक्सर खराब रहती थी, अनेकों अस्पतालों में माता पिता ने इलाज कराया लेकिन राहत नही मिली। बाबा के शरण में आये तो राहत मिली, अब ठीक हैं। इसी गांव की इन्द्रावती ने कहा बेटी बेऔलाद थी, तीन साल पहले बाबा के शरण में आये थे। बेटी मां बनी। अब सबकुछ ठीक है। बेटी को कुछ परेशानी हुई तो फिर बाबा को दिखाने आये है। सोनहा थाना क्षेत्र के खोरियाडीह निवासी जियावन ने बताया किउनकी बेटी अक्सर बेहोश हो जाती थी। कई साल दवा कराये फायदा नही हुआ।
साल पर पहले बाबा के पास आये तब से बेटी बेहोश नही हो रही है, सब ठीकठाक है। ऐसे अनेक उदाहरण है जिसे सुनकी लोगों की आस्था मजबूत होगी। ग्रामीणों से पूछा गया तो पता चला बाबा किसी से एक रूपया नही लेते, मुफ्त में इलाज करते हैं। पीड़ितों के पास पैसा नही होता तो वे लोगों को अपने पास से उन्हे मदद करते हैं। बाबा के मानने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरबार में हाजिरी लगाने वालों की कमी नही है। हालांकि झाड़फूंक को विज्ञान कभी मान्यता नही देता। सच्चाई क्या है इसे बाबा की शरण में आने वाले भलीभांति जानते हैं। चूंकि यहां किसी प्रकार की ठगी, और गुमराह करने जैसी कोई बात नही है इसलिये लोग बाबा का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।













Post a Comment
0 Comments