Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मशहूर शायर शाहिद बस्तवी का निधन

मशहूर शायर शाहिद बस्तवी का निधन 

Famous poet Shahid Bastavi passes away


बस्ती, 07 सितम्बर।
मशहूर शायर शाहिद बस्तवी का शनिवार को निधन हो गया। वे बस्ती कचहरी में उर्दू अनुवादक के रूप में कार्यरत थे। बेलवाडाडी निवासी शाहिद बस्तवी का लम्बे समय से इलाज चल रहा था। रहमतगंज कव्रिस्तान में उन्हें सुर्पेदेखाक किया गया। वे अपने पीछे पत्नी, बेटा, बेटी व भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। लगभग 25 वर्ष पूर्व उन्होंने स्वर्गीय सत्येन्द्र नाथ मतवाला के साथ प्रेमचंद साहित्य संस्थान का गठन किया जिसके अंतर्गत साहित्यिक और सामाजिक गतिविधियां होती रही। बस्ती वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्य रहे। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया। समिति के अध्यक्ष बीएन शुक्ल महामंत्री श्याम प्रकाश शर्मा, पंडित चंद्रबली मिश्र, ओमप्रकाश  धर दिवेदी, अजमत अली सिद्दीकी प्रदीप के साथ ही डॉ. अफजल हुसेन अफजल, आदित्यराज ‘आशिक’ शाद अहमद शाद, दीपक सिंह प्रेमी, आदि ने उनको नमन किया

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad