मुण्डेरवां पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा Munderwan police caught the rape accused within 12 hours
बस्ती, 06 अक्टूबर। महिलाओं और बच्चियों संग दुष्कर्म के मामले रिकार्ड बना रहे हैं। हालांकि अधिकांश मामलों में पुलिस की त्वरित कार्यवाही सामने आ रही है फिर भी मामले कम नही हो रहे हैं। ताजा मामला बस्ती जिले के थाना मुण्डेरवा का है जहां पुलिस ने नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को घटना के 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने (06 वर्ष) की बच्ची संग दुष्कर्म करने के आरोपी विकास यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर गोदमवा मोड थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को थाना क्षेत्र के त्रिमुर्ति तिराहे से 05 अक्टूबर को गिरफ्तार किया।
Post a Comment
0 Comments