जालौन में 5 साल की मासूम हुई दरिंदगी का शिकार, पड़ोसी पर आरोप
यूपी डेस्कः मासूम बच्चियों और महिलाओं संग हो रही घटनायें कम होने का नाम नही ले रही हैं। ताजा मामला जालौन का है। यहां 5 साल की मासूम के साथ रेप की घटना सामने आई है। जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने एक माह पहले मोबाइल दिखाने के बहाने उसे घर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
मंगलवार की रात को मासूम के पेट में दर्द उठा और उसने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना सामने आई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया साथ ही मुकदमा पंजीकृत करते हुए मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मामला कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
गांव की रहने वाली एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर ले जाकर एक माह पहले उसके साथ रेप किया। मंगलवार की रात मासूम के पेट में दर्द हुआ और उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया। मां जब उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने जांच की तो इस घटना का खुलासा हुआ। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ में उसने इस बात को कबूला है, जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments