इटवा में एस पैलेस पर चला पर्यटन विभाग का चाबुक, आपत्तिलनक हालत में नाबालिग संग मिला था गैर समुदाय का युवक
जिला संवाददाता, सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) इटवा कस्बे में करहिया पुल के पास बने एस पैलेस मैरेज हॉल को प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी प्रिया सिंह के साथ इटवा प्रशासन ने रविवार को सील कर दिया। 17 जुलाई को इस मैरेज हॉल में एक नाबालिग लड़की के साथ दूसरे सम्प्रदाय के लड़के को आपत्तिजनक सिथति में पकड़ा गया था। नाबालिग के पिता ने स्वयं मैरेज हाल पहुचकर युवक को रंगे हाथ पकड़ा था।
जानकारी सामने आई थी कि युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर मैरेज हाल लाया था। युवक पर नाबालिग संग रेप का आरोप है। होटल मैनेजर पर बगैर आईडी के होटल का कमरा बुक करने का आरोप है। नाबालिग के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पर्यटन विभाग की ओर से की गई यचे कार्यवाही दूसरे होटलों के लिये स्पष्ट संदेश है कि बगैर आईडी प्रूफ के किसी को कमरा दिये तो विभाग से सख्ती से निपटेगा।
Post a Comment
0 Comments