मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में कोर्ट में एसपी, एसटीएफ प्रभारी के खिलाफ वाद दाखिल Case filed in court against SP, STF in-charge in Mangesh Yadav encounter case
शीला देवी ने अधिवक्ता समर बहादुर यादव व ऋषि चंद्र यादव के जरिये कोर्ट में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही, कोतवाल सुल्तानपुर, थाना बक्सा पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या व हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। कहा 2 सितंबर 2024 की रात 2ः00 बजे मेरे दरवाजे पर चार-पांच पुलिसकर्मी आए और उसके लड़के मंगेश यादव को जगा कर ले जाने लगे।
पूछने पर बताया कि पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं, छोड़ देंगे। तीन और चार सितंबर को बक्सा पुलिस ने रात में घर पर आकर वीडियो बनाते हुए कहलवाया कि तुम्हारा लड़का दो-तीन माह से घर पर नहीं है। 5 सितंबर को पुलिस आई और कहा कि सुल्तानपुर पोस्टमॉर्टम हाउस जाकर अपने लड़के मंगेश की लाश लेकर आओ। मंगेश की फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गुड वर्क दिखाने में पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ प्रभारी आदि ने हत्या की। ₹100 फीस जमा करने के 15 दिन बाद भी आज तक लड़के की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं दी गई। कहा गया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने से एसपी ने मना किया है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है।
Post a Comment
0 Comments