यूपी के इस जिले में बंदरों से बचने के लिये भालू बन गया इंसान
बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) जिले में बंदरों के आतंक से परेशान किसानों ने फसलों को बचाने के लिए एक नायाब तरीका ढूढ़ निकाला है। दरअसल चंदक क्षेत्र के किसानों ने भालू की पोशाक खरीदी और उसे पहनकर खेतों और रिहायशी इलाकों में बंदरों को डरा रहे हैं। भालू की पोशाक पहने व्यक्ति जब बंदरों की ओर दौड़ता है तो झुंड के झुड बंदर अपना रास्ता पकड़ लेते हैं।
इससे पहले बंदरों को भगाने के सारे उपाय नाकाम साबित हुये थे। यह प्रयोग काफी हद तक सफल होता दिख रहा है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। पिछले काफी समय से बिजनौर जिले, खासकर चंदक क्षेत्र के गांवों में बंदरों का उत्पात बढ़ गया है। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे ये बंदर न केवल ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं, बल्कि उनकी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
बंदरों के लगातार हमलों और फसल बर्बादी से तंग आकर, चंदोक गांव के युवाओं ने मिलकर पैसे इकट्ठा किए। उन्होंने एक भालू की पोशाक खरीदी, जिसे अब गांव का एक युवक मनीष पहनकर खेतों में घूमता है। उसको देखते ही बंदर दूर भाग जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अनूठे प्रयोग से उन्हें बंदरों के उत्पात से काफी हद तक निजात मिली है और वे अपनी फसलों को बचाने में कामयाब हो रहे हैं।












Post a Comment
0 Comments