Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाइक की रेस में गई दो युवकों की जांन, पसरा मातम

बाइक की रेस में गई दो युवकों की जांन, पसरा मातम Two youth lost their lives in bike race, mourning spread





धनघटा, संवाददाता (शैलेन्द्र कुमार)
पौली क्षेत्र के कुडवा गांव के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जानकारी मिली है कि परसा गांव निवासी अमित निषाद (19) पुत्र अशोक निषाद व अतुल (20) पुत्र हरिश्चंद्र निषाद का मंगलवार को रोसया रामपुर बारहकोनी मार्ग पर एक दूसरे से मोटरसाइकिल रेस में कॉम्पीटिशन कर रहे थे। स्थानीय लोगों के बताने के अनुसार तेज रफ्तार होने के नाते अतुल की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे गुमटी में जाकर लड़ गई जिससे अतुल व अमित को गंभीर चोट लगी। कुछ ही क्षण में दोनों युवकों की मौत हो गई। परिजनों की सुचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो नवयुवकों ककी मौत के बाद परसा गांव व आस पास क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad