Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूरिन से आटा गूथकर रोटियां बनाती थी नौकरानी, पूरा परिवार बीमार, पुलिस ने गिरफ्तार किया

यूरिन से आटा गूथकर रोटियां बनाती थी नौकरानी, पूरा परिवार बीमार, पुलिस ने गिरफ्तार किया Maid used to make rotis by kneading flour with urine, whole family fell ill, police arrested



यूपी डेस्कः
आजकल हमारे आसपास ऐसी घटनायें घटित हो रही हैं कि किसी पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो गया है। गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिजनेसमैन के घर में किचन संभाल रही नौकरानी ने अपनी यूरिन से आटा गूथकर पूरे परिवार को रोटियां खिलाया। नौकरानी का एक बर्तन में यूरिन निकालते हुये वीडियो वायरल हुआ है। 


पूरा परिवार बीमार है। फिलहाल पुलिस नौकरानी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। शक हुआ तो बिजनेसमैन की पत्नी ने चुपचाप मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रख दिया। इसमें वह बर्तन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई। पत्नी ने पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। नौकरानी को हिरासत में लिया गया। वह ऐसा क्यों करती थी? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने संक्रमण रोग फैलाने की धारा में महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की सोसाइटी का है। 


यहां रियल एस्टेट कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी ने एफआईआर में लिखवाया है कि महिला पिछले 8 साल से घर पर खाना बना रही है। कई महीनों से हमारा परिवार बार-बार बीमार हो रहा था। इलाज कराने पर भी आराम नहीं मिला। मुझे कई बार रसोई से टॉयलेट की बदबू आई। शक हुआ तो 14 अक्टूबर को मैंने मोबाइल कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन करके उसे किचन में छिपा दिया। घरेलू सहायिका के जाने के बाद मैंने रिकॉर्डिंग चेक की तो मेरा शक सही निकला। वो रसोई के बर्तन में ही टॉयलेट करती पाई गई। इसके बाद उसी टॉयलेट से रोटियां बनाईं। मुझे शक है कि ये काफी लंबे समय से चल रहा है और इसी वजह से मेरा परिवार बीमार रहता है। उन्होंने कहा- हमने जब नौकरानी से पूछा तो तुरंत घर से भाग गई।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad