Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, दो युवतियों व डाक्टर की मौत, 15 गंभीर

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, दो युवतियों व डाक्टर की मौत, 15 गंभीर Horrific accident on Ayodhya Lucknow highway, two girls and doctor dead, 15 serious

यूपी डेस्कः अयोध्या लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार को हुये भीषण हादसे में दो युवतियों व डाक्टर की मौत हो गई। वे देवरिया जिले के रहने वाले थे। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हाईवे पर चालक ट्रक मोड़ रहा था, इसी दौरान ट्रैवलर उससे टकरा गई। इसके पीछे से आ रही कार भी ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार डॉक्टर समेत तीन की मौत हो गई। जबकि ट्रैवलर सवार 15 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को रुदौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यहां से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर रात में ट्रक को चालक मोड रहा था। उसी वक्त ये हादसा हुआ। 



Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad