3 साल की बच्ची को कार में बंद कर शराब पीने चला गया फौजी Soldier locked 3 year old girl in car and went to drink alcohol
Meerut News. मेरठ मे एक फौजी 3 साल की बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने चला गया। वह शराब के नशे में यह भी भूल गया कि उसकी कार में एक बच्ची भी बंद है। जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची का कार में दम घुट गया था। यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सेना में तैनात फौजी सोमवीर की 3 साल की बेटी को पड़ोसी नरेश ने बिना बताए अपनी कार में बैठा लिया।
उसे बच्ची को कार में लॉक कर दिया और खुद शराब पीने चला गया। कुछ घंटों बाद जब नरेश वापस लौटा, तो उसने पाया कि बच्ची कार में बेसुध पड़ी थी। दम घुटने के कारण बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि नरेश, जो खुद भी सेना में तैनात है, शराब का आदी था। उसने बच्ची को कार में अकेला छोड़कर शराब ठेके के अंदर चला गया था। नरेश ने गाड़ी के सारे शीशे बंद कर दिए थे और सेंट्रल लॉक भी लगा दिया था, जिससे बच्ची बाहर नहीं निकल सकी। इससे बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद, सोमवीर की पत्नी ने जब अपनी बेटी को घर के बाहर नहीं पाया, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। बाद में बच्ची की लाश नरेश की गाड़ी में पाई गई। सोमवीर ने कंकरखेड़ा थाना में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और नरेश को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment
0 Comments