पत्रकार को नग्न कर पिटाई करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
BJP leader who stripped and beat journalist arrested
Hamirpur News. हमीरपुर जिले के सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुरागी को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निकाल दिया है। पवन अनुरागी पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दो मीडियाकर्मियों को बेरहमी से पीटा और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया था। समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था।
पुलिस ने पवन अनुरागी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के बाद से आरोपी फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी की मांग सैकड़ों पत्रकार कर रहे थे। दरअसल, जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में बीती 27 अक्टूबर को दो पत्रकारों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके गुर्गों पर नग्न कर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा था जिसका वीडियो भी तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि मारपीट के मामले में बीजेपी ने भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी लखनऊ ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। हमीरपुर में सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी पर आरोप है कि उन्होंने दो स्थानीय पत्रकारों अमित द्विवेदी और शैलेन्द्र मिश्रा को अपने घर बुलाकर बंदी बना लिया, उन्हें निर्वस्त्र कर पिटवाया और बंदूक के बल पर पेशाब पिलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Post a Comment
0 Comments