पत्नी दूसरे के साथ चली गई, पति ने उठाया खौफनाक कदम Wife left with someone else, husband took a horrifying step
यूपी डेस्कः पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई। पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि सुनकर हैवानियत भी कांप उठेगी। मानसिक रूप से परेशान पिता ने 14 माह की जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर मिलाकर दे दिया जिससे दोनो की मौत हो गई। बाद में खुद भी फांसी लगाकर जान दे दिया। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना औराई थाना के उगापुर क्षेत्र की है।
जहां सोमवार सुबह गणेश चंद्र लाऊधर इंटर कालेज में पेड़ पर ओम प्रकाश यादव (27) की लाश लटकी मिली। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओम प्रकाश यादव ने 21 नवंबर को अपनी पत्नी संगम यादव के घर छोड़कर चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पत्नी के जाने से 14 माह की जुड़वां बच्चियों आशी और प्रियाशी की देखभाल करने वाला कोई और नहीं था। ओम प्रकाश मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।
श्रीवास्तव ने बताया की संभवतः उसने दोनों बेटियों को घर में दूध में जहर मिला कर पिला दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने ओम प्रकाश को उसके घर से 500 मीटर दूरी पर गणेश इंटर कॉलेज के गेट पर देखा पर था। कॉलेज में फांसी के फंदे पर लटके ओम प्रकाश का शव देखने के बाद लोग इसकी सूचना देने उसके घर गए जहां का नज़ारा देख लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए दूध का नमूना ले लिया है।
Post a Comment
0 Comments