Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखनऊ जिला कारागार में हत्यारोपी की संदिग्ध मौत

लखनऊ जिला कारागार में हत्यारोपी की संदिग्ध मौत Suspicious death of murderer in Lucknow District Jail




लखनऊ, उ.प्र.। हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद शानू सिंह (27) की संदिग्ध मौत हो गई। जेल अधिकारियों का कहना है कि शानू की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन मृतक की मां का कहना है कि ’जेल के अधिकारी झूठ बोल रहे हैं। एक हफ्ते पहले मैं मिलकर आई थी। तब बेटा पूरी तरह स्वस्थ था। मौत की जांच मजिस्ट्रेट से कराई जाए। पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी हो।


मृतक शानू सिंह कैंट क्षेत्र के इब्राहिमपुर नीलमथा का रहने वाला था। उसकी मां कलावती देवी ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जारी करने की मांग की है। उसका कहना है कि जिसकी भी गलती हो उसे सामने लाया जाए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह शानू बैरक में बेहोश था। बंदियों द्वारा जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत जेल अस्पताल पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर शानू को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दौरान इलाज उसकी मौत हो गई।


शानू के बड़े भाई अजय का कहना है कि हत्या के मामले में भाई जेल गया था। सुबह 7.15 बजे मेरे पास फोन आया। जेलर ने कहा- तुम्हारे भाई को हार्ट अटैक आया है। बलरामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। जल्दी आ जाओ। 10 मिनट बाद दोबारा फोन आया और मौत की जानकारी दी गई। हम अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन बात होने के आधा घंटा बाद भाई को बलरामपुर ​​​​​​अस्पताल ​लाया गया था। इससे मारपीट की आशंका और बढ़ रही है। 23 मई की रात कैंट इलाके में नितिन प्रकाश (30) की हत्या ईंट से कूचकर की गई थी। 5 आरोपी जेल भेजे गए। जिसमें शानू सिंह भी शामिल था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad