लखनऊ जिला कारागार में हत्यारोपी की संदिग्ध मौत Suspicious death of murderer in Lucknow District Jail
मृतक शानू सिंह कैंट क्षेत्र के इब्राहिमपुर नीलमथा का रहने वाला था। उसकी मां कलावती देवी ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जारी करने की मांग की है। उसका कहना है कि जिसकी भी गलती हो उसे सामने लाया जाए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह शानू बैरक में बेहोश था। बंदियों द्वारा जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत जेल अस्पताल पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर शानू को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दौरान इलाज उसकी मौत हो गई।
शानू के बड़े भाई अजय का कहना है कि हत्या के मामले में भाई जेल गया था। सुबह 7.15 बजे मेरे पास फोन आया। जेलर ने कहा- तुम्हारे भाई को हार्ट अटैक आया है। बलरामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। जल्दी आ जाओ। 10 मिनट बाद दोबारा फोन आया और मौत की जानकारी दी गई। हम अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन बात होने के आधा घंटा बाद भाई को बलरामपुर अस्पताल लाया गया था। इससे मारपीट की आशंका और बढ़ रही है। 23 मई की रात कैंट इलाके में नितिन प्रकाश (30) की हत्या ईंट से कूचकर की गई थी। 5 आरोपी जेल भेजे गए। जिसमें शानू सिंह भी शामिल था।
Post a Comment
0 Comments