Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोरखपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से एसएसबी इंसपेक्टर की दर्दनाक मौत

गोरखपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से एसएसबी इंसपेक्टर की दर्दनाक मौत SSB Inspector dies due to fall of girder of under construction over bridge in Gorakhpur

गोरखपुर, उ.प्र.। नकहा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से एसएसबी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह (45) की मौत हो गई। गुरुवार को हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन से 10 क्विंटल वजनी एल्यूमीनियम का गार्डर उठाया जा रहा था। इसी बीच क्रेन की चेन टूट गई और गार्डर नीचे गिरा। विजेंद्र सिंह (45) अपने साथी इंस्पेक्टर ​​के साथ बाइक से जा रहे थे। गार्डर सीधे विजेंद्र सिंह पर आ गिरा। 


मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भारी गार्डर से शव जमीन से चिपक गया, जिसे खुरचकर निकालना पड़ा। बाइक पर बैठे दूसरे इंस्पेक्टर मनये कुंडू (42) गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के अफसर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल मनये कुंडू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर है। विजेंद्र सिंह उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले थे। एसएसबी हेडक्वार्टर चिलुआताल में 2022 से तैनात थे। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया- हादसे के बाद क्रेन छोड़कर चालक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। राजकीय सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एके सिंह ने बताया- ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम करा रहा था, लेकिन रेलवे लाइन के ऊपर का काम रेलवे करता है। जो हादसा हुआ है, वो नकहा रेलवे क्रॉसिंग का है। क्रॉसिंग के ऊपर छत ढालने के लिए एल्यूमीनियम का गार्डर मंगाया गया था। गार्डर को ट्रेलर से क्रेन की मदद से उतारा जा रहा था, तभी हादसा हो गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad