Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जे.सी.बी. लगाकर तोड़वा दिया आर.सी.सी. रोडः दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जे.सी.बी. लगाकर तोड़वा दिया आर.सी.सी. रोडः दोषियों पर कार्रवाई की मांग
The RCC road was demolished using JCB: Action demanded against the culprits

बस्ती, 29 नवम्बर। साऊंघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत छितही प्रहलाद में राहुल शर्मा के घर से पटेल इण्टर कालेज एवं नहर तक छात्रों के हितों के लिये निर्माण करवाया गया। गांव के मोतीलाल पुत्र राम प्रसाद के विरोध पर बिना कोई सूचना दिये आर.सी.सी. रोड को हल्का लेखपाल और कानूनगो द्वारा जे.सी.बी. लगाकर तोड़वा दिया गया। ग्राम प्रधान नीलम देवी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि मोतीलाल पुत्र राम प्रसाद ने सड़क और नाली पर जबरिया कब्जा भी कर रखा है। 


विरोध करने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी रूधौली को भी दिया गया है। यही नहीं ग्राम प्रधान के पति अभिमन्यु चौधरी और जेठ विश्वनाथ पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। थाने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई। इन सवालों को लेकर गुरूवार को सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। सरदार सेना प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल के मांग किया कि समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय जो 3 वर्षो से एक ही स्थान पर जमें हैं उनका किसी अन्य ब्लाक में स्थानान्तरण कराया जाय। उनकी कार्य शैली से ग्रामीणों में रोष है। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक चौधरी, शिवेन्द्र प्रधान, अनिल चौधरी, बहरैची चौधरी, राम प्रताप, प्रदीप कुमार, बंशीलाल चौधरी, बुद्धिराम यादव, अशोक कुमार चौधरी, रामशंकर यादव, शैलेन्द्र कुमार, शहजाद अंसारी, हरिश्चन्द्र चौधरी, अमरजीत के साथ ही सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad