Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यात्री छाजन में मृत पाया गया अधेड़, जांच में जुटी पुलिस

यात्री छाजन में मृत पाया गया अधेड़, जांच में जुटी पुलिस Middle-aged man found dead in Yatri Chajan, police engaged in investigation

कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम गांव के पास बने यात्री छाजन में मंगलवार सुबह एक शव मिला। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास शुरू किया। शव की पहचान त्रिभुवन पांडेय निवासी कलवारी मुस्तहकम के रूप में हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि उसके परिवार के सभी सदस्य अपनी पैतृक संपत्ति बेंच कर बहुत पहले ही गांव छोड़ कर चले गये थे। आस पास के बाजारों में चाय की दुकानों पर दिन में लोगों के कामों में मदद कर वहीं खा पीकर सो जाता था। इसी तरह की दिन चर्या उनकी रहती थी। एक जगह वे ज्यादा दिन तक नहीं रहते थे। चार पांच दिनो से यात्री छाजन के आस पास रह रहे थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad