Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, बेनकाब हुई भाजपा

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, बेनकाब हुई भाजपा National General Secretary Vinod Tawde accused of distributing money before voting in Maharashtra, BJP exposed

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले यानी साइलेंट पीरियड में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। विवाद तब शुरू हुआ जब बहुजन विकास आघाड़ी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज विरार के होटल पहुंचे। यहां तावड़े नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। 


आरोप लगा है कि तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर होटल पहुंचे थे और यहां वोटर्स को पैसे बांटे जा रहे थे। होटल में भाजपा और बीवीए कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। होटल में हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है ​​​​​एक युवक डायरी लिए हुए है। बताया जा रहा है इसी डायरी में पैसों का लेखा-जोखा है। विपक्ष के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और नालासोपारा से भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के अफसरों ने तावड़े के कमरे से 9 लाख से ज्यादा रुपए और कागजात बरामद किए। विनोद तावडे ने कहा- नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में जानकारी देने के लिए मैं वहां पहुंचा था। हमारी सामने वाली पार्टियों को लगा कि मैं वहां पैसा बांटने पहुंचा हूं। इन आरोपों की चुनाव आयोग और पुलिस जांच करें। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad