दबंगों ने मारा पीटाः एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार Bullies beat me: S.P. appeal for justice
सविता के साथ अभद्रता करते हुए कमरे में खींच ले गए और उसका कपड़ा फाड़ दिया। वह किसी तरह से उन लोगों से अपनी इज्जत बचाकर चिल्लाते हुए बाहर भागी उसी समय उसकी माता मीरा देवी उसे बचाने के लिए आयी तो उन लोगों ने धारदार हथियारों से उन्हें भी मारा-पीटा जिससे मीरा देवी का दाँत टूट गया। पत्र में नाबालिग सविता ने कहा है कि उसके पिता मुनिराम शारीरिक रूप से अपंग हैं स्वतः चल फिर नहीं सकते, उन्हे भी भद्दी-भद्दी गाली दिया। लोगों के इक्ट्ठा होने पर अजय आदि जान से मारने और देख लेने की धमकी देकर चले गये। घटना की सूचना मिलने पर असनहरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और थाने पर बुलाया। सोनहा थाने पर पुलिस ने न तो डाक्टरी मुआयना कराया न ही मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाया गया। सविता और उसके परिजनों को आशंका है कि गांव के दबंग कोई भी कदम उठा सकते हैं। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई, गिरफ्तारी की मांग करते हुये अपने परिवार के जान माल की रक्षा की गुहार लगाया है।
Post a Comment
0 Comments