Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंगों ने मारा पीटाः एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार

दबंगों ने मारा पीटाः एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार Bullies beat me: S.P. appeal for justice



बस्ती, 01 नवम्बर।
सोनहा थाना क्षेत्र की कुतुवपुर निवासिनी सविता पुत्री मुनिराम ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जान माल के सुरक्षा के साथ ही न्याय की गुहार लगाया है। एसपी को सम्बोधित पत्र में सविता ने कहा है कि गत 30 अक्टूबर छोटी दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने को लेकर हुये कहासुनी में गांव के ही अजय पुत्र हरिशंकर तथा हरिशंकर पुत्र अज्ञात लाठी, डण्डा, व घर पर हथियारों के साथ शराब के नशे में धुत होकर आये और अचानक हमला कर दिया। 


सविता के साथ अभद्रता करते हुए कमरे में खींच ले गए और उसका कपड़ा फाड़ दिया। वह किसी तरह से उन लोगों से अपनी इज्जत बचाकर चिल्लाते हुए बाहर भागी उसी समय उसकी माता मीरा देवी उसे बचाने के लिए आयी तो उन लोगों ने धारदार हथियारों से उन्हें भी मारा-पीटा जिससे मीरा देवी का दाँत टूट गया। पत्र में नाबालिग सविता ने कहा है कि उसके पिता मुनिराम शारीरिक रूप से अपंग हैं स्वतः चल फिर नहीं सकते, उन्हे भी भद्दी-भद्दी गाली दिया। लोगों के इक्ट्ठा होने पर अजय आदि जान से मारने और देख लेने की धमकी देकर चले गये। घटना की सूचना मिलने पर असनहरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और थाने पर बुलाया। सोनहा थाने पर पुलिस ने न तो डाक्टरी मुआयना कराया न ही मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाया गया। सविता और उसके परिजनों को आशंका है कि गांव के दबंग कोई भी कदम उठा सकते हैं। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई, गिरफ्तारी की मांग करते हुये अपने परिवार के जान माल की रक्षा की गुहार लगाया है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad