Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती के कलवारी में चार वाहनों की भिड़न्त, एक की मौत, दर्जनभर यात्री घायल

बस्ती के कलवारी में चार वाहनों की भिड़न्त, एक की मौत, दर्जनभर यात्री घायल Four vehicles collide in Kalwari of Basti, one dead, a dozen passengers injured



कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)
थाना क्षेत्र के टांडा कलवारी मार्ग पर धोबहट गांव में मोड़ के पास शनिवार को टांडा की तरफ से आ रही एक बस ऑटो और बोलेरो गाड़ी ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकराकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। दुर्घटना में ऑटो में सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, वही बस और ऑटो में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को वहां से बाहर निकलते हुए एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी पहुंचाया। बड़ी दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भी सक्रिय हुआ, घटनास्थल पर एडीएम, एडिशनल एसपी, सीओ, सीएमओ के साथ ही सर्कल के चारों थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना का जायजा लेते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई साथ में अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया।



आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीरों की भीड़ लग गई। घटना शनिवार को दोपहर लगभग 12ः00 बजे की है, ज़ब प्राइवेट बस यूपी 51 ए टी 3666 को टांडा की तरफ से ही आ रही एक ऑटो यूपी 51बीटी 4680 और एक बोलेरो यूपी 51 एडी 2988 ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस अंबेडकर नगर जिले के किछौछा शरीफ दरगाह से गोंडा जा रही थी। जिले के खोडारे थाना क्षेत्र 65 लोग बस में सवार थे, यह लोग बुधवार को गोंडा से किछौछा शरीफ गए हुए थे, वहीं ऑटो में भी किछौछा शरीफ दरगाह से लौटे हुए सिद्धार्थ नगर जिले के लोग सवार थे।



बोलोरो गाड़ी अमित कुमार चौबे लखनऊ से संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के अपने गांव मड़पौना के लिए लेकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों गाड़ियां ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रित हुई एक दूसरे को छूते हुए इधर-उधर सड़क के नीचे खाई में चली गईं। टेंपो में सात लोग सवार थे। अनियंत्रित होकर टेंपो खाई में पानी में चला गया, जिसमें सवार पांच बच्चे पानी में डूबने लगे, पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन बच्चों को पानी से बाहर निकाला। लोगों ने बताया जिस समय यह गाड़ियां नियंत्रित हुई इस समय सामने की तरफ से आ रहा एक ई रिक्शा भी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे चला गया।



दुर्घटना के दौरान घायल

बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी फातिमा, इसी थाना क्षेत्र के महमूदपुर बसहवा निवासी मुबारक अली, सोनहा थाना क्षेत्र के बढली गाँव निवासी निसार अहमद व राजमा खातून, अम्बेडकर नगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के टाण्डा निवासी हसन रजा, गोण्डा जनपद के खोडरे थाना क्षेत्र के पिकौरा निवासी हसीना बानो, सलमान व जलरुन्निशा, जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महरौली गाँव निवासी रहमंतुल्ला, नौगढ़ निवासी कुतमुन तारा, शोहरतगढ़ निवासी सना खातून, त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के अमया डोहा निवासी जैफुल्ला, उनकी पत्नी सवेरुन्निशा, बेटा मोहम्मद कप्तान व बेटी बुसरा के अलावा संतकबीर नगर जनपद के घनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना निवासी अमित कुमार चौबे घायल हो गए। बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के करमहिया कोटिया निवासी 70 वर्षीय राम चन्द्र गौतम का दोनों पैर कट गया था। कलवारी स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुर पुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad