तैयारियां पूरीः भव्य कुआनों आरती आज
बस्ती, 04 नवम्बर। चित्रांश क्लब द्वारा अमहट घाट पर आयोजित होने वाले कुआनो आरती की तैयारियां पूरी हो चुकी है। क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव ‘मास्टर ‘साहब’, रामकमल सिंह, अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार 5 नवम्बर को सायं 4 बजे से कुंआनों आरती आरम्भ हो जायेगी। महामंत्री शेष नारायण गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कुंआनों आरती के साथ झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य कुंआनों नदी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना है।
Post a Comment
0 Comments