Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसपी से मिले सरदार सेना के लोग, चौकी इंचार्ज पर कार्यकर्ता को बेवजह पीटने का आरोप

एसपी से मिले सरदार सेना के लोग, चौकी इंचार्ज पर कार्यकर्ता को बेवजह पीटने का आरोप 



बस्ती, 03 नवम्बर।
शनिवार को सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और उपाध्यक्ष अखिलेश प्रजापति के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र सी.ओ. सिटी को देकर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं को पटेल चौक के चौकी इन्चार्ज द्वारा मारने पीटने, अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में दोषी दारोगा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग किया। 


सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि सीओ सिटी ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र में कोतवाली थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी उमेश चौधरी ने कहा है कि गत 29 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के उपलक्ष्य में नीरज गुप्ता, आकाश पटेल, शिव कुमार चौधरी आदि अमहट घाट स्थित सरदार पटेल पार्क में टेण्ट आदि लगवा रहे थे। रात्रि में लगभग 12.30 बजे वे लोग चार पहिया गाडी से खाना खाने जा रहे थे कि टोल प्लाजा के दक्षिण तरफ भीड होने पर वे लोग रूक गये। इस दौरान गाडी से उतरने के दौरान चार अज्ञात लड़के उमेश चौधरी के गले से सोने की माला छीनकर भागने लगे। 


जब उन लोगों ने उसका पीछा किया तो वह भाग गया। तभी वहां मौजूद पटेल चौक के चौकी इन्चार्ज वृजमोहन सिंह जो नशे में थे चोर को पकड़ने की जगह उन लोगों को लाठी डण्डे से अकारण मारने पीटने लगे। धमकी दिया कि 5 लाख रूपया दो वरना गांजा आदि के केश में जेल भेज देंगे। उसी समय मड़वा नगर के चौकी इन्चार्ज भी पहुंच गये और नशे में धुत पटेल चौक के चौकी इन्चार्ज वृजमोहन सिंह ने शिवकुमार को इतना मारा कि उसके आंख से खून निकलने लगा। रात्रि में 112 की गाडी से उन लोगों को थाना कोतवाली भेज दिया गया। यहां सच्चाई जानने के बाद 30 अक्टूबर को दिन में 2 बजे उन लोगों को छोड़ दिया गया। 


पत्र देने के बाद घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुये सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने कहा कि यह मामला अत्यन्त गंभीर है। चौकी इंचार्ज बृजमोहन सिंह रात्रि में नशे में रहते हैं और अपने पद का दुरुपयोग कर धमकी देकर वसूली करते हैं। उनकी इस आदत से उसे क्षेत्र की जनता भी परेशान है। चौकी इंचार्ज द्वारा इस प्रकार किए गए कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है और निर्दोष लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।  इस बात का भी डर है कि उक्त चौकी इंचार्ज द्वारा किसी मामले में फर्जी फसाया जा सकता है। पटेल चौक के चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। यदि प्रभावी कार्रवाई न हुई तो सरदार सेना आन्दोलन को बाध्य होगी। एसपी को सम्बोधित पत्र  सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौधरी, महिपाल पटेल माही, अभिषेक चौधरी, उमेश चौधरी, आकाश पटेल, अंगद, पवन पटेल, गोलू पटेल, दिवाकर पाल, शहजाद अंसारी, अखिलेश प्रजापति आदि शामिल रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad