बस्ती में नन्हे कलाकारों की रामलीला आज से Ramlila of small artists in Basti from today
बस्ती, 03 नवम्बर। सनातन धर्म संस्था द्वारा आयोजित होने जा रही ऐतिहासिक रामलीला का 03 नवम्बर से शुभारम्भ हो रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनपद के 18 नामचीन विद्यालयों के बच्चों व स्टाफ के सहयोग से महीनों से तैयारियों में जुटे थे। रामलीला के विभिन्न किरदार निभा रहे 600 से ज्यादा छात्र छात्राओं व उनके परिजनों में भारी उत्साह है। रामलीला का मंचन एसपी आवास के सामने बस्ती क्लब परिसर में होगा। आयोजन समिति ने पुलिस, नगरपालिका, फायर ब्रिगेड सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं से आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है। आयोजन समिति के अनुराग शुक्ल ने बताया पहले दिन 03 नवम्बर को नारद मोह, पृथ्वी की पुकार का मंचन बालिका विद्या मन्दिर-रामबाग, पुत्रेष्टि यज्ञ, श्री राम जन्म, गुरुकुल प्रस्थान का मंचन ब्लूमिंग बड्स इंटरमीडिएट की छात्र छात्राओं द्वारा किया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments