दिल्ली के आनंद बिहार में स्कूल बस में छात्रा का यौन उत्पीड़न, केस दर्ज Sexual harassment of student in school bus in Anand Bihar, Delhi, case registered
दिल्ली, 14 नवम्बर। आनंद विहार इलाके में स्कूल बस में एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन के चालक, कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। यह घटना उस समय हुई जब लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने घर जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, माता-पिता घटना का विवरण देने और कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत देने के वास्ते आगे नहीं आए हैं।’’
बयान के अनुसार अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बस चालक, कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Post a Comment
0 Comments