लोक सेवा आयोग के सामने छात्रों का प्रदर्शन जारी, ‘‘बंटेंगे नही, कटेंगे नहीं, डंटे रहेंगे’’ लिखे स्लोगन की तख्तियां Demonstration of students continues in front of Public Service Commission, placards with slogan written "Bantege Nahi, Katenge Nahi, Dante Rahenge"
यूपी डेस्क, 14 नवम्बरः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ की परीक्षा दो दिन में करोय जाने के फैसले के विरोध में अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े हुए है। छात्रों ने डेलिगेशन भेजने से इनकार कर दिया है। अभ्यर्थियों ने राजनेताओं को आंदोलन से दूर रहने को कहा है। डीएम और अभ्यर्थियों के बीच देर रात हुई वार्ता विफल हो गई है।
डीएम ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, बुधवार को तीसरे दिन देर शाम अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। अभ्यर्थी अपनी एक दिन एक परीक्षा की मांग पर अड़े हैं। बता दें कि आंदोलन कर रहे छात्र प्रत्यूश सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों के मुकाबले बुधवार छात्रों की संख्या कम है। हालांकि, आंदोलन कर रहे छात्र ‘एक दिन, एक परीक्षा’ की अपनी मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। आंदोलनकर्मी छात्र बुधवार सुबह से फिर से धरना प्रदर्शन में जुट गए और उन्होंने आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा, “जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे चाहे यह आंदोलन एक सप्ताह चले या कई सप्ताह। आयोग के अड़ियल रवैये के खिलाफ हम कैंडल मार्च निकाल रहे हैं।” लोक सेवा आयोग के गेट के सामने धरने पर बैठे छात्रों के हाथों में अलग अलग नारे लिखी तख्तियां थीं जिसमें किसी में ‘बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे’ तो किसी में लिखा था, ‘एक दिन, एक परीक्षा’। आयोग द्वारा ‘पीसीएस प्री’ की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है।
Post a Comment
0 Comments