देवरिया में प्रापर्टी डीलर को बुलेट पर मारी गोली, मौत
Property dealer shot by bullet in Deoria, dies
देवरिया 07 नवंबर (सुरेन्द्र कुमार सिंघल)। सुरौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की करीब दस बजे दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस घटना ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात सुरौली थाना क्षेत्र के जददू परासिया पेट्रोल टंकी के पास गुरुवार को हुई।
बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर निहाल सिंह उम्र करीब अठाईस साल पुत्र राजू सिंह निवासी समोगरा थाना कोतवाली जिला देवरिया जब अपने कार्य के सिलसिले में वहां से गुजर रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने निहाल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले के बाद निहाल सिंह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। कहां जाता है कि घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत निहाल सिंह को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया है, और सभी में भय व आक्रोश का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सुरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस अधीक्षकश्री शर्मा ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है और कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में डर और सनसनी फैला दी है और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Post a Comment
0 Comments