इटवा में पुलिस से ज्यादा सक्रिय हैं चोर, लाखों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ Thieves are more active than police in Etawah, jewelery and cash worth lakhs got their hands on
तहसील संवाददाता, इटवा (अवधेश कुमार मिश्र) इटवा थाना क्षेत्र के बढ़या में बुधवार की रात चोरों ने दो घरों में भीषण चोरी की। इसमें एक घर प्रधान का भी है। चोरों ने तीसरे घर को भी निशाना बनाया लेकिन विफल रहे। दोनों घटनाओं में चोर खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे थे। बढ़या निवासी नागेंद्र सिंह के घर पर चोर छत के सहारे खिड़की तक पहुंचे और उसे तोड़कर अंदर घुसे।
28 नवम्बर को नागेंद्र सिंह के बेटे की शादी है। घर में आभूषण रखे गए थे। करीब 12 लाख रुपये के जेवर व 1.85 हजार नकद रखा हुआ था। चोर सब कुछ लेकर फरार हो गए। करीब दो बजे नागेंद्र ने दरवाजा खुला देखा तो भौचक्के रह गये। सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर वालो को जगाया और फिर खोजबीन की गई तो ज्ञात हुआ कि घर में चोरी हो चुकी है। इसी क्रम में गांव के प्रधान पुत्र अजय कुमार सिंह ने भी अपने घर का दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था। आवाज लगाई तो दूसरे कमरे से स्वजन उठे और दरवाजा खोला तो पता चला कि उनके यहां भी सामान बिखरा पड़ा है और खिड़की की सरिया टूटी हुई है। अजय कुमार सिंह के यहां से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये का आभूषण, बर्तन व 1 लाख रुपये नकद चोरी किया। इसी रात राजेश सिंह के यहां भी चोरी करने का प्रयास किए, पर जगहट होने के कारण सफल नहीं हो सके। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव का कहना है कि सूचना है दरोगा जी मौके पर गये थे मैं भी मौके पर जा रहा हूं।
Post a Comment
0 Comments