Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खलिहान की जमीन में हो रहा है पंचायत भवन का निर्माण, ग्रामीणों की शिकायत बेनतीजा

खलिहान की जमीन में हो रहा है पंचायत भवन का निर्माण, ग्रामीणों की शिकायत बेनतीजा
Panchayat building is being constructed on barn land, villagers' complaints are inconclusive

बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) भूमि प्रबन्धक समिति के बेलगाम हो जाने से नियम विरुद्ध सुरक्षित भूखण्ड खलिहान में पंचायत भवन का निर्माण कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामला कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत पसड़ा का है। ग्राम पंचायत के निवासी राम जी, राकेश, राम सागर, राम संजीवन आदि ने 25 नवम्बर 2024 को शासन प्रशासन को आनलाइन भेजे गये शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम के राजस्व अभिलेखों में आराजी संख्या 1126/0.1620 खलिहान दर्ज है।



इस पर महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा नियम विरुद्ध पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत भवन के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामाग्री का भी बेख़ौफ़ प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की आनलाइन शिकायत पर कार्यवाही शून्य है। हल्का लेखपाल बैजनाथ वर्मा से जब मामले की जानकारी किया गया तो उन्होंने कहा कि हमसे तहसीलदार सिर्फ जानकारी ले सकते हैं दूसरे को हम जानकारी नहीं देते। तहसीलदार सदर विनय प्रभाकर से जब मामले में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। अब सवाल उठता है कि सुरक्षित खलिहान की जमीन जिसमें निर्माण कार्य कराना सम्भव नहीं है तो पसड़ा में कैसे और किसके आदेश से खलिहान की जमीन में पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है ?.

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad