Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शराब समझकर बुजुर्ग ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर, मौत

शराब समझकर बुजुर्ग ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर, मौत Elderly man drinks toilet cleaner mistaking it for alcohol, dies
उत्तराखंड डेस्कः पौड़ी जिले में नशे की हालत में एक बुजुर्ग ने शराब समझकर ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया। उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान भगवान सिंह (67) के तौर पर हुई है जो यहां जामला गांव के रहने वाले थे। पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया। उन्होंने बताया कि सिंह के घर में एक कांच की बोतल में ‘टॉयलेट क्लीनर’ रखा हुआ था जिसे नशे की हालत में उन्होंने शराब समझ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ‘टॉयलेट क्लीनर’ पीने के बाद सिंह की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें गांव से लगभग 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां सोमवार को सिंह ने दम तोड़ दिया। पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad