एमपी के सीधी जिले में भयानक हादसा, 4 माह की बच्ची समेत 4 की मौत Horrible accident in Sidhi district of MP, 4 people including a 4 month old girl died
नेशनल डेस्कः सीधी जिले में मंगलवार दोपहर एक ट्रक और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में चार माह की एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे चुरहट थाना क्षेत्र के बनियाडोल गांव की है। एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया, ‘‘तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
चार माह की एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।’’ पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेमवती तिवारी (55), उनकी बेटी सीता मिश्रा (32), उनके भतीजे भोले तिवारी (22) और नवजात मांडवी सिंह के रूप में हुई है। चार घायलों में से एक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे रीवा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन अन्य घायलों का सीधी के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments