देवरिया में दिनदहाड़े लाखों की लूट, महिला की हत्या Robbery worth lakhs in broad daylight in Deoria, woman murdered
देवरिया, उ.प्र.। लार थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर वार्ड में दिनदहाड़े बदमाशों ने किराना व्यापारी के घर 35 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर कारोबारी की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। 10 लाख कैश और 25 लाख के जेवर चुरा ले गये। बेटा अध्यापक है, दोपहर में घर पहुंचा तो वारदात का पता चला।
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पड़ोसियों और परिजनों से घटना की जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। हत्या के खुलासे के लिए टीमें बना दी गई हैं। जानकारी दी गई है कि शास्त्री नगर वार्ड में घनश्याम गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बेटे हैं। सभी की शादी हो चुकी है। दो बेटे अखिलेश और राकेश परिवार से अलग रहते हैं। कस्बे में ही 300 मीटर दूर उनका घर है। बुधवार को घनश्याम गुप्ता 10 बजे नगर के दुर्गा मंदिर के पास अपनी किराने की दुकान पर चले गए।
सबसे छोटा बेटा अजय और बहू पार्वती कस्बे के एक स्कूल में शिक्षक हैं। वह भी स्कूल चले गए। दोपहर घनश्याम गुप्ता के टीचर पुत्र अजय गुप्ता अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर छोड़ने आए तो मेन गेट समेत घर के सभी कमरों के दरवाजे खुले मिले। अंदर दाखिल हुए तो अलमारी, तिजोरी टूटी मिली। कमरा अस्त-व्यस्त मिला। जेवर और कैश गायब थे। मां चन्द्रवती (65) की कमरे में बेड पर खून से लथपथ बॉडी पड़ी थी। यह देख वह चीख पड़े। आसपास के लोग आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया आज दिन में एक बजे एक वृद्ध महिला का शव अपने ही घर से बरामद हुआ। परिजनों ने अलमारी से कुछ सामान चोरी होने की बात बताई है। परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। व्यापारी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद घर में कोई नहीं होता। सिर्फ पत्नी होती हैं। बाकी लोग काम पर चले जाते हैं। मेरी पोती को बेटा स्कूल से घर लेकर आया। तभी हमें पता चला। किसी धारदार हथियार से मेरी पत्नी को मारा है। गेट अंदर से बंद रहता है। कोई बाहर से खोल नहीं सकता है। ऐसा लगता है कोई जान-पहचान का आया, जिसे सब पता था। उसने गेट खुलवाया, अंदर गया। वारदात कर फरार हो गया।
Post a Comment
0 Comments