Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बच्चों को गणित किट की सही जानकारी दें शिक्षक- संजय शुक्ल

बच्चों को गणित किट की सही जानकारी दें शिक्षक- संजय शुक्ल Teachers should give correct information about mathematics kit to children – Sanjay Shukla

बस्ती, 13 नवम्बर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित शिक्षकों का नवाचारी शिक्षण विधियां एवं गणित किट प्रयोग हेतु तीन दिवसीय प्रथम बैच का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। समापन अवसर पर डायट प्राचार्य ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में शिक्षक मात्र एक माध्यम है इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों को गणित किट के सही प्रयोग की जानकारी देना है। 


इसलिए आप सब बच्चों को किट की सही जानकारी अवश्य दें। कहा कि शिक्षकों का यह कर्तव्य है कि वह नवाचारी विधियों द्वारा रुचिकर शिक्षण के साथ-साथ बच्चों की नैतिकता एवं उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। प्रशिक्षण प्रभारी व प्रवक्ता अलीउद्दीन ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं को शिक्षक अपनी कक्षाओं में लागू करें। जिससे बच्चे आसान और रुचिकर ढंग से गणित विषय को सीख सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम बैच में कुछ ब्लॉकों के शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हुआ है शेष ब्लॉक के शिक्षकों का प्रशिक्षण द्वितीय बैच में होगा। प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता हरेंद्र यादव, बालमुकुन्द, अनूप सिंह और अमरेन्द्र चौधरी के द्वार प्रशिक्षण के अंतिम दिन संख्या मापन, संख्या, संक्रियाएँ, आकृति पैटर्न एवं आंकड़ा प्रबंधन से संबंधित अवधारणा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, इमरान, कुलदीप चौधरी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वंदना चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

...

Below Post Ad

 

......


 

...
.....
.....
....
...

Bottom Ad