बस्ती, 03 नवम्बर। बेतरतीब वाहनों की पार्किंग और यातायात नियमों की अनदेखी कर टैम्पो चालक यातायात व्यवस्था के लिये चुनौती खड़े रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर टीएसआई अवधेश तिवारी व्यवस्था को पटरी पर लाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार कों उन्होने हमराहियों के साथ शास्त्री चौक पर वाहनों की चेकिंग किया। दोपहिया गाड़ियों पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले निशाने पर थे।
TSI launched checking campaign at Shastri Chowk, instructions to board and disembark passengers at designated places
यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात संकेतो के बारे में जानकारी दी गई तथा सांकेतिक चिन्ह व निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाये गये। यातायात नियम संबंधित पंपलेट वितरण कर चालकों को जागरूक किया गया। प्रवर्तन की भी कार्रवाई की गई। टीएसआई ने ई रिक्शा चालकों से शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल से सवारी भरने, उतारने, सड़क पर अनावश्यक दो लेन न बनाने, परमिट नियमो का पालन करने, वाहन का पंजीकरण करवाने, चालन अनुज्ञप्ति बनवाने, नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा ठंड एवं कोहरे के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी से वाहन चलाने का निर्देश दिया।
Post a Comment
0 Comments