Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस की मनमानी, चोरी के प्रयास में पकड़े गये व्यक्ति का NDPS में कर दिया चालान

पुलिस की मनमानी, चोरी के प्रयास में पकड़े गये व्यक्ति का NDPS में कर दिया चालान Police arbitrariness, person caught attempting theft challaned in NDPS
मीडिया दस्तक, संवाददाता डुमरियागंज (अवधेश मिश्र) विगत दिनों इटवा थाना क्षेत्र में बढ़या ग्राम प्रधान के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस नही कर पाई कि चोरों ने गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैक की रमवापुर कली शाखा में 19-20 नवम्बर की रात छीनी हथौड़ी से दीवाल काटकर चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि आवाज सुनकर अगल बगल के लोगों की नींद टूट गई। तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुची। जगहट सुनकर चोर भागने लगे। 




पाच सौ मीटर दौड़ाने के बाद बराव मोड़ पर पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया और थाने ले आई। मगर चोरी करने के प्रयास का मामला दर्ज करने की बजाय स्थानीय पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस में चालान कर दिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम काजू उर्फ झीनक पुत्र हृदय राम ग्राम सेखुई थाना गोल्हौरा है। बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर को दरकिनार कर पकड़े गये व्यक्ति के पास से 27 पत्ता अल्प्राजोलम (नशे की गोली) की बरामदगी दिखाकर थानाध्यक्ष ने उसे जेल भेज दिया। 





मसमले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर भारतीय स्टेट बैक रमवापुर कली के शाखा प्रबन्धक उपेन्द गुप्ता ने थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर व क्षेत्रीय प्रबधक को पत्र भेजकर शाखा में चोरी का प्रयास किये जाने की लिखित जानकार दी है। इस प्रकरण में पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा चोरी के प्रयास में चालान करने पर उसकी तुरन्त जमानत हो जायेगी, इससे बड़ी कार्यवाही कर रहा हूं, उसे याद रहेगा।




Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad